शिमला: कोरोना संकट के साथ-साथ महंगाई की मार झेल रहे लोगों की दिक्कतें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. जनता पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों से परेशान है. बीते दिनों रसोई गैस के दाम में हुई बढ़ोतरी के बाद आज प्रदेश की राजधानी शिमला में पेट्रोल ने अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. शिमला में पेट्रोल 100.11, पावर पेट्रोल 103.70 और डीजल 90.28 रुपये रहा.
एक तरफ त्यौहार नजदीक आ रहे हैं और दूसरी ओर कमर तोड़ महंगाई लोगों की परेशानियों को और अधिक बढ़ा रही है. पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पढ़ रहा है. तेल के बढ़े दामों ने माल ढुलाई की कीमत भी बढ़ा दी है. अगर इसी तरह तेल के दाम बढ़ते रहे तो आने वाले दिनों में खाद्य वस्तुओं के मूल्य पर इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा.