शिमला: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम दिवाली से स्थिर हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है. जबकि डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, एक्साइज ड्यूटी और वैट कम होने से हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. प्रदेश सरकार की ओर से वैट घटाने से डीजल 5.86 और पेट्रोल 5.89 रुपये और सस्ता हुआ है.
वहीं, अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो राजधानी शिमला में पेट्रोल के दाम 96.21 रुपये हैं और डीजल के दाम 80.80 हैं. आइए एक नजर प्रदेश के सभी जिलों पर डालते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम वहां क्या चल रहे हैं...
जिला | पेट्रोल | डीजल |
शिमला | 96.21 रुपये प्रति लीटर | 80.80 रुपये प्रति लीटर |
बिलासपुर | 94.47 रुपये प्रति लीटर | 79.36 रुपये प्रति लीटर |
चंबा | 95.49 रुपये प्रति लीटर | 80.18 रुपये प्रति लीटर |
मंडी | 95.11 रुपये प्रति लीटर | 79.79 रुपये प्रति लीटर |
सिरमौर | 95.49 रुपये प्रति लीटर | 80.26 रुपये प्रति लीटर |
हमीरपुर | 95.94 रुपये प्रति लीटर | 87.45 रुपये प्रति लीटर |
कांगड़ा | 94.61 रुपये प्रति लीटर | 79.49 रुपये प्रति लीटर |
किन्नौर | 97.75 रुपये प्रति लीटर | 82.01 रुपये प्रति लीटर |
कुल्लू | 96.01 रुपये प्रति लीटर | 80.64 रुपये प्रति लीटर |
लाहौल-स्पीति | 97.96 रुपये प्रति लीटर | 82.24 रुपये प्रति लीटर |
सोलन | 94.49 रुपये प्रति लीटर | 79.40 रुपये प्रति लीटर |
ऊना | 99.40 रुपये प्रति लीटर | 79.40 रुपये प्रति लीटर |