शिमला:पेट्रोल और डीजल के दामों ने आम जनता का जीना मुहाल कर रखा है. तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. कच्चा तेल इस समय दुनिया भर के बाजारों (Global Economy) का तेल निकाले हुए है. ऐसा इसलिए, क्योंकि कच्चे तेल के बाजार में तेजी जारी है. पिछले दो महीने में ही कच्चा तेल 20 फीसदी चढ़ गया है. इसका असर दुनिया भर के पेट्रोल-डीजल बाजार (Petrol-Diesel Market) पर पड़ रहा है. ईंधन तेल के दामों में शुक्रवार यानी 29 अक्टूबर, 2021 को लगातार डीजल 35 से 37 पैसे की बढ़ोतरी तो वहीं पेट्रोल के दाम में 24 से 35 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, शनिवार यानि आज 30 अक्टूबर, 2021 को दाम स्थिर हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 108.64 रुपये जबकि डीजल का दाम 97.37 रुपये प्रति लीटर है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 114.47 रुपये व डीजल की कीमत 105.49 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 109.02 रुपये जबकि डीजल का दाम 100.49 रुपये लीटर है. वहीं, चेन्नई में भी पेट्रोल 105.43 रुपये लीटर तो डीजल 101.59 रुपये लीटर है.
वहीं, अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो राजधानी शिमला में पेट्रोल के दाम 109.39 रुपये पहुंच चुके हैं और डीजल के दाम 96.98 हो चुके हैं. आइए एक नजर प्रदेश के सभी जिलों में पर डालते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम वहां क्या चल रहे हैं...
जिला | पेट्रोल | डीजल |
शिमला | 109.39 रुपये प्रति लीटर | 96.98 रुपये प्रति लीटर |
बिलासपुर | 104.47 रुपये प्रति लीटर | 95.53 रुपये प्रति लीटर |
चंबा | 105.69 रुपये प्रति लीटर | 96.36 रुपये प्रति लीटर |
मंडी | 105.32 रुपये प्रति लीटर | 96.01 रुपये प्रति लीटर |
सिरमौर | 105.42 रुपये प्रति लीटर | 96.15 रुपये प्रति लीटर |
हमीरपुर | 106.22 रुपये प्रति लीटर | 98.44 रुपये प्रति लीटर |
कांगड़ा | 104.86 रुपये प्रति लीटर | 95.66 रुपये प्रति लीटर |
किन्नौर | 107.87 रुपये प्रति लीटर | 98.24 रुपये प्रति लीटर |
कुल्लू | 106.20 रुपये प्रति लीटर | 96.82 रुपये प्रति लीटर |
लाहौल-स्पीति | 108.04 रुपये प्रति लीटर | 98.37 रुपये प्रति लीटर |
सोलन | 104.76 रुपये प्रति लीटर | 95.58 रुपये प्रति लीटर |
ऊना | 103.52 रुपये प्रति लीटर | 94.42 रुपये प्रति लीटर |