Petrol-Diesel Price Today: आज भी बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत, जानिए अपने शहर में प्रति लीटर का रेट - पेट्रोल डीजल की कीमत
पेट्रोल और डीजल के दामों ने आम जनता का जीना मुहाल कर रखा है. तेल की कीमतों (Fuel Price) में लगातार बढ़ोतरी जारी है. शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम में करीब 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों में तेजी देखी जा रही है, जिसका असर पेट्रोल और डीजल के दामों पर भी पड़ रहा है.
फोटो.
By
Published : Oct 22, 2021, 8:48 AM IST
शिमला: देश में पेट्रोल और डीजल के दाम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर दिन पेट्रोलियम पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. एक बार फिर तेल कंपनियों की ओर से बढ़ोतरी की गई है. आज पेट्रोल और डीजल के दामों में 35 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है.
बता दें कि राष्ट्रीय अक्टूबर महीने में तेल कंपनियों ने 17 बार से ज्यादा ईंधन की कीमतों में इजाफा किया है. सिर्फ अक्टूबर माह में ही पेट्रोल 5.15 रुपये महंगा हो गया है, तो वहीं डीजल भी 5 रुपये के करीब बढ़ गया है. कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जारी होने की वजह से देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं.
वीडियो.
वहीं, अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो राजधानी शिमला में पेट्रोल के दाम 104.72 रुपये पहुंच चुके हैं और डीजल के दाम 95.27 हो चुके हैं. आइए एक नजर प्रदेश के सभी जिलों में पर डालते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम वहां क्या चल रहे हैं...