शिमला: घरेलू तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में हुए बदलाव के अनुसार यहां रेट घटाती और बढ़ाती हैं. घरेलू तेल कंपनियों ने शुक्रवार के लिए पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज पेट्रोल डीजल की कीमत में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. एक सितंबर को ईंधन के दाम में कटौती हुई थी. इस दौरान पेट्रोल और डीजल 15-15 पैसा सस्ता हुआ था.
Petrol Diesel Price: कीमतों में क्या हुआ बदलाव, जानिए हिमाचल में क्या है रेट - हिमाचल में पेट्रोल डीजल के रेट
आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. देखा जाए तो लंबे समय से पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है, क्योंकि पहले करीब 1 महीने तक पेट्रोल के दाम स्थिर रहे थे और फिर इनकी कीमतों में गिरावट आई थी, लेकिन अभी भी कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये से ऊपर ही बिक रहा है.
![Petrol Diesel Price: कीमतों में क्या हुआ बदलाव, जानिए हिमाचल में क्या है रेट petrol and diesel price of himachal on 3 september 2021](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12954106-thumbnail-3x2-gjf.jpg)
फोटो.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 24 अगस्त 2021 को देखने को मिला था, तब भी देश के कई शहरों में ईंधन के दामों में कटौती हुई थी. देखा जाए तो लंबे समय से पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है, क्योंकि पहले करीब 1 महीने तक पेट्रोल के दाम स्थिर रहे थे और फिर इनकी कीमतों में गिरावट आई थी, लेकिन अभी भी कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये से ऊपर ही बिक रहा है.
वीडियो.
जिला | पेट्रोल | डीजल |
शिमला | 99.36 रुपये प्रति लीटर | 88.56 रुपये प्रति लीटर |
बिलासपुर | 97.68 रुपये प्रति लीटर | 87.11 रुपये प्रति लीटर |
चंबा | 98.66 रुपये प्रति लीटर | 88.94 रुपये प्रति लीटर |
मंडी | 98.29 रुपये प्रति लीटर | 87.58 रुपये प्रति लीटर |
सिरमौर | 98.72 रुपये प्रति लीटर | 88.06 रुपये प्रति लीटर |
हमीरपुर | 99.09 रुपये प्रति लीटर | 89.76 रुपये प्रति लीटर |
कांगड़ा | 97.83 रुपये प्रति लीटर | 87.24 रुपये प्रति लीटर |
किन्नौर | 101.84 रुपये प्रति लीटर | 89.81 रुपये प्रति लीटर |
कुल्लू | 99.18 रुपये प्रति लीटर | 88.40 रुपये प्रति लीटर |
लाहौल-स्पीति | 100.95 रुपये प्रति लीटर | 89.89 रुपये प्रति लीटर |
सोलन | 97.73 रुपये प्रति लीटर | 87.16 रुपये प्रति लीटर |
ऊना | 96.82 रुपये प्रति लीटर | 87.16 रुपये प्रति लीटर |
ये भी पढ़ें:सुजानपुर से मिली हार का दर्द हो या अनुराग का भविष्य में CM बनना, बेबाक इंटरव्यू ETV BHARAT पर