शिमला: घरेलू तेल कंपनियों ने बुधवार के लिए रेट जारी कर दिया है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं और कई शहरों में तो डीजल भी 100 रुपये से ज्यादा में बिक रहा है. हिमाचल के लाहौल स्पीति में भी पेट्रोल सौ का आंकड़ा पार कर गया है. वहीं, कई जिलों में पेट्रोल के रेट सौ रुपये के आस-पास है.
Petrol Diesel Price: राहत! आज कीमतों में कोई बदलाव नहीं, जानिए हिमाचल में क्या है रेट - कुल्लू में डीजल की कीमत
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं और कई शहरों में तो डीजल भी 100 रुपये से ज्यादा में बिक रहा है.
पेट्रोल-डीजल के दाम
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में बढ़ोतरी और भारी भरकम टैक्स की वजह से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर हैं. 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विभिन्न शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के ऊपर बिक रहा है.
जिला | पेट्रोल | डीजल |
शिमला | 99.50 रुपये प्रति लीटर | 88.69 रुपये प्रति लीटर |
बिलासपुर | 97.82 रुपये प्रति लीटर | 87.24 रुपये प्रति लीटर |
चंबा | 98.80 रुपये प्रति लीटर | 88.08 रुपये प्रति लीटर |
मंडी | 98.43 रुपये प्रति लीटर | 87.72 रुपये प्रति लीटर |
सिरमौर | 98.86 रुपये प्रति लीटर | 88.20 रुपये प्रति लीटर |
हमीरपुर | 99.23 रुपये प्रति लीटर | 89.90 रुपये प्रति लीटर |
कांगड़ा | 97.94 रुपये प्रति लीटर | 87.38 रुपये प्रति लीटर |
किन्नौर | 101.97 रुपये प्रति लीटर | 89.95 रुपये प्रति लीटर |
कुल्लू | 99.31 रुपये प्रति लीटर | 88.54 रुपये प्रति लीटर |
लाहौल-स्पीति | 101.09 रुपये प्रति लीटर | 90.03 रुपये प्रति लीटर |
सोलन | 97.86 रुपये प्रति लीटर | 87.30 रुपये प्रति लीटर |
ऊना | 96.96 रुपये प्रति लीटर | 86.48 रुपये प्रति लीटर |
ये भी पढ़ें:शक्ति प्रदर्शन का अखाड़ा बना युवा कांग्रेस का राज्य स्तरीय श्रद्धांजलि समारोह, समर्थकों ने बजाई सीटियां
Last Updated : Aug 25, 2021, 8:39 AM IST