Petrol Diesel Price: डीजल के दाम में लगातार तीसरे दिन राहत...जानिए हिमाचल में क्या है रेट
आज फिर डीजल के भाव में कटौती हुई है और पेट्रोल के भाव स्थिर हैं. देश के प्रमुख शहरों में डीजल के रेट कम हुए हैं. बीते एक महीने से पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर थे. तेल कंपनियों ने 17 जुलाई को पेट्रोल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था.
पेट्रोल-डीजल की कीमत
By
Published : Aug 20, 2021, 8:52 AM IST
|
Updated : Aug 20, 2021, 9:22 AM IST
शिमला: पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की घटती-बढ़ती कीमतों का असर सीधा हमारी जेब पर होता है. भारत की तेल कंपनियों ने 20 अगस्त के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. आज भी डीजल के भाव में कटौती हुई है और पेट्रोल के भाव स्थिर हैं. देश के प्रमुख शहरों में डीजल के रेट कम हुए हैं. बीते एक महीने से पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर थे. तेल कंपनियों ने 17 जुलाई को पेट्रोल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में बढ़ोतरी और भारी भरकम टैक्स की वजह से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर हैं. दाम बढ़ने के बाद 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विभिन्न शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के ऊपर बिक रहा है. फिलाहल हिमाचल में पिछले एक महीने से तेल के दाम स्थिर हैं.
वीडियो
वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी इन दिनों पेट्रोल की कीमत 100 के पार पहुंच चुकी है. लाहौल-स्पीति में पेट्रोल प्रति लीटर 101.08 रुपये और डीजल 90.26 रुपये प्रति लीटर है.