शिमला: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हर रोज बदलाव होता है और तेल कंपनियां सुबह पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी करती हैं. नए रेट के अनुसार, आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है.
Petrol Diesel Price: कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं, जानिए हिमाचल में क्या है रेट - Petrol Diesel Price
आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. देखा जाए तो लंबे समय से पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है, क्योंकि पहले करीब 1 महीने तक पेट्रोल के दाम स्थिर रहे थे और फिर इनकी कीमतों में गिरावट आई थी, लेकिन अभी भी कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये से ऊपर ही बिक रहा है.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 24 अगस्त 2021 को देखने को मिला था, तब भी देश के कई शहरों में ईंधन के दामों में कटौती हुई थी. देखा जाए तो लंबे समय से पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है, क्योंकि पहले करीब 1 महीने तक पेट्रोल के दाम स्थिर रहे थे और फिर इनकी कीमतों में गिरावट आई थी, लेकिन अभी भी कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये से ऊपर ही बिक रहा है.
जिला | पेट्रोल | डीजल |
शिमला | 99.36 रुपये प्रति लीटर | 88.56 रुपये प्रति लीटर |
बिलासपुर | 97.68 रुपये प्रति लीटर | 87.11 रुपये प्रति लीटर |
चंबा | 98.66 रुपये प्रति लीटर | 88.94 रुपये प्रति लीटर |
मंडी | 98.29 रुपये प्रति लीटर | 87.58 रुपये प्रति लीटर |
सिरमौर | 98.72 रुपये प्रति लीटर | 88.06 रुपये प्रति लीटर |
हमीरपुर | 99.09 रुपये प्रति लीटर | 89.76 रुपये प्रति लीटर |
कांगड़ा | 97.83 रुपये प्रति लीटर | 87.24 रुपये प्रति लीटर |
किन्नौर | 101.84 रुपये प्रति लीटर | 89.81 रुपये प्रति लीटर |
कुल्लू | 99.18 रुपये प्रति लीटर | 88.40 रुपये प्रति लीटर |
लाहौल-स्पीति | 100.95 रुपये प्रति लीटर | 89.89 रुपये प्रति लीटर |
सोलन | 97.73 रुपये प्रति लीटर | 87.16 रुपये प्रति लीटर |
ऊना | 96.82 रुपये प्रति लीटर | 87.16 रुपये प्रति लीटर |
ये भी पढ़ें:सुजानपुर से मिली हार का दर्द हो या अनुराग का भविष्य में CM बनना, बेबाक इंटरव्यू ETV BHARAT पर