शिमला: केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी है जिससे लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है. एक्साइज ड्यूटी कम होने से हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल के दाम करीब 5.82 रुपये कम हो गए हैं वहीं, डीजल के दाम 11.45 रुपये कम हुए हैं. राजधानी शिमला में भी गुरुवार से नए दाम लागू हो गए हैं.
राजधानी शिमला में पेट्रोल के दाम 101.65 रुपये प्रति लीटर हैं हालांकि, अभी भी दाम 100 रुपये से ऊपर ही है. वहीं, डीजल के दाम 86.20 रुपये प्रति लीटर हैं. इससे पहले शिमला में बुधवार को पेट्रोल के दाम करीब 107.49 रुपये और डीजल 97.48 रुपये प्रति लीटर था. वहीं आज कुछ दाम कम हुए हैं
अगर प्रदेश सरकार भी एक्साइज ड्यूटी कम करती है तो दाम और कम होंगे. इसको लेकर सरकार जल्द फैसला भी ले सकती है. पेट्रोल डीजल के दाम कम होने से लोगों को थोड़ी राहत जरुर मिली है. लोगों का कहना है कि पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे थे जिस कारण आम लोगों का गाड़ियां चलाना मुश्किल हो गया था. जनता का कहना है कि सरकार ने भले ही थोड़े दाम कम किए हैं लेकिन ये काफी नहीं है. लोगों मांग है कि हिमाचल सरकार भी अपनी तरफ से दामों में कमी करे उसके बाद ही लोगों को राहत मिलेगी.