शिमला: पेट्रोल और डीजल के दामों में हर रोज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. 17 सिंतबर को पेट्रोल के सबसे अधिक दाम हमीरपुर में हैं, जबकि सबसे कम दाम ऊना में रहेंगे. वहीं, डीजल के सबसे अधिक दाम किन्नौर में है और सबसे कम दाम ऊना में हैं.
शिमला में आज पेट्रोल 80.09 और डीजल 72.59 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
बिलासपुर में आज पेट्रोल 78.87 और डीजल 71.47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
चंबा में आज पेट्रोल 79.59 और डीजल 72.12 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
हमीरपुर में आज पेट्रोल 81.87 और डीजल 72.73 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
कांगड़ा में आज पेट्रोल 79.97 और डीजल 71.57 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.