हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल लोक सेवा आयोग ने स्थगित किए पर्सनालिटी टेस्ट, बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से लिया गया फैसला - Personality test postponed in Himachal

हिमाचल प्रदेश राज्य लोकसेवा आयोग ने पर्सनालिटी टेस्ट आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिए हैं. हिमाचल कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से तिहास, राजनीति शास्त्र के पद भरने के लिए दस्तावेजों के मूल्यांकन की तारीख टाल दी गई है.

personality-test-postponed
राज्य लोकसेवा आयोग

By

Published : Apr 20, 2021, 1:53 PM IST

शिमला:प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश राज्य लोकसेवा आयोग ने पर्सनालिटी टेस्ट आगामी आदेशों तक टालने का फैसला लिया है. इतिहास, राजनीति शास्त्र के पद भरने के लिए दस्तावेजों के मूल्यांकन की आगामी तारीख का जल्द एलान होगा.

22 से 30 अप्रैल तक होना था मूल्यांकन

राज्य लोकसेवा आयोग ने जिन पर्सनालिटी टेस्ट को टाला है. उसमें प्रदेश न्यायिक सेवा, तहसील कल्याण अधिकारी और रीजनल मैनेजर के पद शमिल हैं. हिमाचल राज्य लोकसेवा आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार स्कूल प्रवक्ता के इतिहास, राजनीति शास्त्र के पद भरने के लिए दस्तावेजों के मूल्यांकन की तिथि को भी टाल दिया गया है. इससे पहले मूल्याकंन 22 से 30 अप्रैल तक होना था. हालांकि उम्मीद लगाई जा रही है कि जैसे ही परिस्थितियां सामान्य होती हैं. वैसे ही पर्सनालिटी टेस्ट की आगामी तिथि जारी कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:ऊना में MSP पर FCI कर रहा गेहूं की खरीद, किसानों को घर-द्वार पर मिल रही सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details