शिमला:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सरकारी आवास (Chief Minister Jairam residence) के बाहर तैनात जवानों के हाथ पैर उस समय फूल गए, जब एक व्यक्ति जयराम ठाकुर के आवास के बाहर धरने पर बैठ (Person protest outside Jairam house) गया. शिमला के ढली उपनगर में टायर पंचर की दुकान चलाने वाले सुरेश कुमार दुकान का रास्ता रोकने के चलते विरोध जताने के लिए मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के बाहर पहुंच गया.
दुकान का रास्ता रोकने पर नाराज : सुरेश कुमार का आरोप है कि 3 सालों से चलाए जा रहे स्मार्ट सिटी मिशन के तहत लोक निर्माण विभाग ने उसकी दुकान का रास्ता रोक रखा है. सुरेश कुमार ने बताया कि विभाग के अधिकारी बदले की भावना के चलते उसे परेशान कर रहे हैं.