शिमला:हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों (corona cases in himachal) की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने शादियों, धार्मिक आयोजनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पहले अनुमति अनिवार्य की गई है. जिसके बाद बड़ी संख्या में शादियों के आयोजन के लिए आवेदन आ रहे हैं. इवेंट रजिस्टर पोर्टल (event register portal shimla) में अब तक 1071 आवेदन आ चुके हैं. जिनमें शादियों के लिए 70, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 456 और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए 246 आवेदन आए हैं.
लगातार बढ़ती आवेदनों और असमंजस की स्थिति में आपदा प्रबंधन विभाग (hp disaster management on covid rule) को अपने पुराने आदेशों में क्लेरिफिकेशन करनी पड़ी. विभाग द्वारा जारी क्लेरिफिकेशन ऑर्डर में यह कहा गया है कि सांस्कृतिक धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भोजन परोसने की अनुमति होगी, लेकिन इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान रखना होगा. जारी आदेश में कहा गया है कि भोजन परोसने वक्त डिस्पोजेबल कप और प्लेट का ही प्रयोग करना होगा. इसके अलावा आयोजकों को प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कोरोना प्रोटोकॉल भी फॉलो करना होगा.