हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अनुराग ठाकुर के संसदीय क्षेत्र को तोहफा, 2 ट्रेनों के स्टॉपेज की मिली अनुमति

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur ) के संसदीय क्षेत्र चुरड़ू - टकाराला और रायमेहतपुर स्टेशन का ट्रेन स्टॉपेज (train stoppage )की मंजूरी मिल गई है. इसके लिए अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय रेल मंत्री का आभार जताया है.

अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर

By

Published : Jun 23, 2022, 7:06 AM IST

शिमला: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur ) के संसदीय क्षेत्र चुरड़ू - टकाराला और रायमेहतपुर स्टेशन का ट्रेन स्टॉपेज (train stoppage )की मंजूरी मिल गई है. इसके लिए अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय रेल मंत्री का आभार जताया है.


रेल कनेक्टिविटी से मिलेगा फायदा:ट्रेन स्टॉपेज की स्वीकृति मिलने पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में रेल कनेक्टिविटी सुदृढ़ हो इसके लिए पिछले दिनोंरेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav ) से अंबाला कैंट-दौलतपुर चौक पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को चुरड़ू तकराला स्टेशन पर व सहारनपुर-ऊना हिमाचल पैसेंजर एक्सप्रेस के रायमेहतपुर में स्टॉपेज की स्वीकृति देने का अनुरोध किया था. जिसके बाद रेल मंत्री ने अंबाला कैंट-दौलतपुर चौक पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को चुरड़ू -टकारला स्टेशन पर व दूसरी ट्रैन सहारनपुर-ऊना हिमाचल पैसेंजर एक्सप्रेस को रायमेहतपुर में स्टॉपेज की अपनी स्वीकृति दे दी है.

रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा:अनुराग ठाकुर ने कहा रेल स्टॉपेज बढ़ने से हिमाचल में रोजगार व पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. यात्रियों को इससे बड़ी सुविधा मिलेगी. दोनों जिलों के लोगों को यात्रा में आने वाली समस्याओं को कम करने के लिए यह स्टॉपेज अहम भूमिका निभाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details