हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सूरजकुंड मेला: पर्यटन स्टाल पर उमड़ा हुजूम, लोगों ने ली टूअर पैकेज की जानकारी - सूरजकुंड मेला में लोगों को हिमाचल प्रदेश की दी गई जानकारी

हरियाणा के सूरजकुंड में चल रहे 34वें अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में शनिवार को स्थानीय लोगों ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों के भ्रमण और टूर पैकेज से संबंधित जानकारी हासिल की. पर्यटन सूचना केंद्र व प्रदर्शनी स्टाल पर दिन भर पर्यटकों का हुजूम उमड़ा रहा.

pepole got information of himachal tourist place in surajkund mela
हिमाचल प्रदेश की जानकारी लेते टूरिस्ट

By

Published : Feb 8, 2020, 7:45 PM IST

शिमला:सूरजकुंड में चल रहे 34 वें अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में शनिवार को बड़ी संख्या में पर्यटकों व स्थानीय लोगों ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों के भ्रमण और टूर पैकेज के बारे में जानकारी हासिल की.

पर्यटन सूचना केंद्र व प्रदर्शनी स्टाल पर दिन भर पर्यटकों का हुजूम उमड़ा रहा. हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण परिवेश, पहाड़ों की रानी शिमला स्थित जाखू हनुमान मंदिर और रोपवे सहित पर्यटन विकास से संबंधित अधोसंरचना को एक मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया गया है.

वीडियो

हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों के स्टाल में प्रदर्शित चित्रों से आकर्षित होकर मेला में पहुंचने वाले लोग बड़ी उत्सुकता से इन स्थलों के भ्रमण को लेकर जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. स्टाल पर आने वाले पर्यटकों को हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध व पंजीकृत होम स्टे की जानकारी भी दी जा रही है.

हिमाचल प्रदेश की जानकारी लेते टूरिस्ट

इसके अलावा सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों के क्रम में रविवार को हिमाचल थीम पर फैशन शो का आयोजन किया जाएगा. फैशन शो सूरजकुंड मेला मैदान की मुख्य चौपाल में शाम 6 बजे से शुरू होगा. कार्यक्रम में ड्रेस डिजाइनर रितु बेरी अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगी.

ये भी पढ़ें: पिकअप से प्रतिबंधित जड़ी बूटी की भारी खेप बरामद, मामला दर्ज

हिमाचल प्रदेश 24 साल के बाद सूरजकुंड मेला में थीम स्टेट बना है और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ये अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंच लाभदायक साबित हो रहा है. दिल्ली सहित आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details