शिमला:सूरजकुंड में चल रहे 34 वें अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में शनिवार को बड़ी संख्या में पर्यटकों व स्थानीय लोगों ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों के भ्रमण और टूर पैकेज के बारे में जानकारी हासिल की.
पर्यटन सूचना केंद्र व प्रदर्शनी स्टाल पर दिन भर पर्यटकों का हुजूम उमड़ा रहा. हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण परिवेश, पहाड़ों की रानी शिमला स्थित जाखू हनुमान मंदिर और रोपवे सहित पर्यटन विकास से संबंधित अधोसंरचना को एक मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया गया है.
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों के स्टाल में प्रदर्शित चित्रों से आकर्षित होकर मेला में पहुंचने वाले लोग बड़ी उत्सुकता से इन स्थलों के भ्रमण को लेकर जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. स्टाल पर आने वाले पर्यटकों को हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध व पंजीकृत होम स्टे की जानकारी भी दी जा रही है.