किन्नौर:कोदा, कावणी, ओगला जैसे पारंपरिक अनाज अब देश भर में पहचाने जाएंगे. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश देश को इन अनाजों के स्वाद से परिचित करवाएगा. हिमाचल के लोकगीतों में भी (Koda flour) कोदा और कावणी (Kavani flour)का जिक्र मिलता (Traditional grains of Himachal) है. एक लोकगीत में जिक्र है कि कोदा खाया बोलो चिड़ु ब खिड़ुए, खाई कावणी मोरे. अब ये अनाज आधुनिक समय में अपनी पहचान और स्वाद ( taste of traditional grains) की धूम मचाएंगे.
हिमाचल सरकार इसके लिए प्रयास करेगी और इन उत्पादों की मार्केटिंग की (Benifits of grains of Himachal) जाएगी. किन्नौर में तो ओगले की जलेबी भी विख्यात है. साथ ही ओगले के आटे से बनी चपातियां भी मेहमानों को परोसी जाती हैं. ओगले के आटे में कई औषधीय गुण हैं. ये पाचन के साथ-साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. इसी तरह कुलथ यानी कुल्थी की दाल पथरी रोग में लाभदायक है. ये गर्म तासीर की होती है और कई वात (Benifits of Pahadi Grains) रोगों में लाभ करती है.
हिमाचल सरकार के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर के अनुसार राज्य सरकार पारंपरिक अनाज की खेती को प्रोत्साहित कर रही है. किसानों को ऐसे अनाज उगाने के लिए जरूरी सहायता दी जा रही (Tradational food of Himachal) है. प्राकृतिक खेती अभियान में भी इसे प्रमोट किया जा रहा है. राज्य सरकार देश में इसकी मार्केटिंग करेगी और ऐसे अनाजों के गुण बताएगी.
उल्लेखनीय है कि हिमाचल के पहाड़ी इलाकों सहित जनजातीय जिलों में अभी भी लोग पारंपरिक अनाजों के प्रति संवेदनशील हैं और उन्हें उगाते हैं. फास्ट फूड के इस दौर में ग्रामीण इलाकों ने ऐसे अनाज अभी भी सहेज कर रखे हैं. ओगले का आटा (Ogle flour) तो अब बड़े शहरों में खूब बिक रहा है. ये मीठे किस्म का आटा होता है और इससे पारंपरिक व्यंजन चिलटा भी बनाया (Natural farming campaign Himachal) जाता है.
इसी प्रकार मेहमानों की आवभगत में कोयाशीद यानी ओगले के आटे की नमकीन व मीठी जलेबी बनाई जाती है. ओगला की फसल अप्रैल महीने के बाद होती है. ओगले की पत्तियों को सुखाकर आटा तैयार किया जाता है. सर्दियों में इसे सब्जी के रूप में भी उपयोग में लाया जाता है. किन्नौरी बोली में ओगले को घाशङ्ग कहा जाता है. इसके आटे के चिलटे खाने से हाजमा दुरुस्त रहता है.