रोहड़ूः क्षेत्र के अढ़ाल वार्ड से जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र रेटका को शिमला जिला परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है. रोहड़ू पहुंचने पर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुरेंद्र रेटका व उनके साथ आए सभी जिला परिषद सदस्यों का ढोल नगाड़ों के साथ सवागत किया.
इस मौके पर विधायक मोहनलाल ब्राक्टा, ब्लॉक समिति रोहड़ू अध्यक्ष करतार सिंह कुल्ला, जिला परिषद शिमला अध्यक्ष चन्दर प्रभा नेगी सहित कई सदस्य मौजूद रहे. इस मौके पर कांग्रेस रोहड़ू ने शिमला जिला से आए सभी सदस्यों का टोपी व शाल पहनकर स्वागत किया.
जिला परिषद उपाध्यक्ष बने सुरेंद्र रेटका ने बताया कि वह अपनी इस उपलब्धि का सेहरा अढ़ाल वार्ड की जनता को देते हैं. जिनके कारण वे लगातार दूसरी बार शिमला जिला परिषद उपाध्यक्ष बन पाए हैं.