हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जिला परिषद उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार रोहड़ू पहुंचे सुरेंद्र रेटका, लोगों ने किया स्वागत - रोहड़ू न्यूज

रोहड़ू पहुंचने पर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुरेंद्र रेटका व उनके साथ आए सभी जिला परिषद सदस्यों का ढोल नगाड़ों के साथ सवागत किया. जिला परिषद उपाध्यक्ष बने सुरेंद्र रेटका ने बताया कि वह अपनी इस उपलब्धि का सेहरा अढ़ाल वार्ड की जनता को देते हैं. जिनके कारण वे लगातार दूसरी बार शिमला जिला परिषद उपाध्यक्ष बन पाए हैं.

people-welcomed-surender-retka-when-he-reached-rohru-after-becoming-zila-parishad-vice-president
फोटो.

By

Published : Feb 16, 2021, 2:22 PM IST

रोहड़ूः क्षेत्र के अढ़ाल वार्ड से जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र रेटका को शिमला जिला परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है. रोहड़ू पहुंचने पर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुरेंद्र रेटका व उनके साथ आए सभी जिला परिषद सदस्यों का ढोल नगाड़ों के साथ सवागत किया.

इस मौके पर विधायक मोहनलाल ब्राक्टा, ब्लॉक समिति रोहड़ू अध्यक्ष करतार सिंह कुल्ला, जिला परिषद शिमला अध्यक्ष चन्दर प्रभा नेगी सहित कई सदस्य मौजूद रहे. इस मौके पर कांग्रेस रोहड़ू ने शिमला जिला से आए सभी सदस्यों का टोपी व शाल पहनकर स्वागत किया.

जिला परिषद उपाध्यक्ष बने सुरेंद्र रेटका ने बताया कि वह अपनी इस उपलब्धि का सेहरा अढ़ाल वार्ड की जनता को देते हैं. जिनके कारण वे लगातार दूसरी बार शिमला जिला परिषद उपाध्यक्ष बन पाए हैं.

फूल माला पहनाकर किया गया सम्मानित

इस मौके पर विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने छौहारा क्षेत्र के टिक्करी ग्राम पंचायत की नव निर्वाचित प्रधान सुनीता राणा को भी फूल माला पहननाकर सम्मानित किया. अभिनंदन कार्यक्रम में रोहड़ू चड़गाव पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे. उपाध्यक्ष बनने के बाद रोहड़ू पहुंचने पर सुरेंद्र रेटका का भव्य स्वागत किया गया.

ये भी पढ़ें:सरकारी स्कूलों में छुट्टियों के कैलेंडर में बदलाव की मांग, शिक्षा विभाग ने शिक्षक संघों से मांगे सुझाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details