शिमला: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सरकार, पीडब्ल्यूडी और ठेकेदार की पोल खोल दी. वीडियो उपरी शिमला का बतााया जा रहा है. वीडियो में लोग सिर्फ एक महीना पहले बनी सड़क की मेटलिंग उखड़ने और निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने के लिए लोक निर्माण विभाग को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं.
दरअसल उपरी शिमला में स्थित कंडीवन सड़क का निर्माण कार्य गनासी से घासनी पुल तक पांच साल पहले नाबार्ड के तहत शुरू हुआ था. सड़क बनाने की लागत 5 करोड़ 55 लाख 63 हजार रुपये आई. ठेकेदार ने मिट्टी के ऊपर ही मेटलिंग कर दी. मिट्टी पर बिछाई मेटलिंग एक महीने में ही उखड़ना शुरू हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग हाथ से ही सड़क को उखाड़ दे रहे हैं. ऐसे में इस सड़क पर गाड़ियों का बोझ सहने की कितनी क्षमता होगी.