हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ई-पास जारी करने के प्रतिबंध पर सरकार ने स्पष्ट की स्थिति, जानें क्या बोले आधिकारिक प्रवक्ता - earlier issued procedure

प्रदेश के मजदूरों और व्यापारियों की एंट्री के लिए पहले से जारी मानक संचालन प्रक्रिया से गुजरना होगा. सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि ई-पास जारी प्रतिबंध केवल बिना किसी जरूरी काम से प्रदेश में आने वाले लोगों के लिए लागू किया गया है.

cm jairam thakur
फोटो.

By

Published : Jun 23, 2020, 10:08 PM IST

शिमलाः हिमाचल में प्रवेश के लिए मजदूरों, व्यवसायियों, व्यापारियों और कारखानों में काम करने वाले मजदूरों को पहले से जारी मानक संचालन प्रक्रिया से अनुमति दी जाएगी. सरकार की ओर से ई-पास जारी प्रतिबंध केवल बिना किसी जरूरी काम से प्रदेश में आने वाले लोगों के लिए लागू किया गया है.

हिमाचल सरकार के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया किया कि उद्योगों, व्यापारियों और सेब उत्पादकों और सरकारी विभागों की जरूरतों के अनुरूप मजदूरों, व्यवसायियों, व्यापारियों और कारखानों में काम करने वाले श्रमिकों को प्रदेश में आने की अनुमति मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप पहले ही प्रदान की गई है.

इसी प्रक्रिया के अनुरूप ही लोगों को हिमाचल में आने की अनुमति दी जाएगी. आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल सरकार की ओर से ई-पास जारी करने के लिए लागू किए गए प्रतिबंध केवल अन्य लोगों के लिए हैं. उन्होंने बताया कि ऐसा हिमाचल में बिना किसी कारण से आने वाले लोगों को रोकने के लिए किया गया है.

ये भी पढ़ें-निजी स्कूलों की मनमानी पर भड़का छात्र अभिभावक मंच, शिक्षा निदेशालय को दी घेराव की चेतावनी

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में सेवाओं के लिए आशा वर्कर्स को तोहफा, 2 महीने के वेतन के साथ मिलेगी प्रोत्साहन राशि

ABOUT THE AUTHOR

...view details