हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दांतों की 4 तरह की बीमारियों से ग्रस्त हैं हिमाचली, नुकीला दांत बन सकता है कैंसर का कारण - नुकिले दांतों से मुंह का कैंसर

हिमाचल में दांतों की बीमारी तेजी से फैलती जा रही है. जिसके लिए शिमला डेंटल कॉलेज के प्रोफेसर ने समय पर इलाज करवाने की स्लाह दी है.

tooth diseases in himachal

By

Published : Oct 24, 2019, 1:25 AM IST

शिमलाः प्रदेश में दांतों की बीमारी तेजी से फैलती जा रही है. जिसके लिए शिमला डेंटल कॉलेज के प्रोफेसर ने समय पर इलाज करवाने की स्लाह दी है. डॉ. विनय भारद्वाज ने बताया कि मुख्यता 4 तरह की दांतों की बीमारी से लोग झूझते हैं. जिसके कारण कई बार मुंह का कैंसर तक हो जाता है.

डॉ. विनय ने बताया कि बच्चों में दंत क्षरण रोग होता हैं, जिससे दांतों कि सड़न होती है. दूसरी स्थिति मसूड़ों की समस्या है, जिसमें मसूढ़ों में सूजन व दर्द रहता है. उन्होंने बताया कि ये बीमारी ज्यादातर युवा में होती है. तीसरी अवस्था में दांतों का टेढ़ापन आ जाता है, जो बच्चो से लेकर वृद्ध तक होता है.

वीडियो.

डॉ. विनय ने बताया कि चौथी बीमारी मुह का कैंसर है, जो तम्बाकू के सेवन से भी होता है और कई बार दांत नुकीले निकल जाते हैं. उन्होंने कहा कि लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन नुकिले दांतों से मुंह का कैंसर भी हो सकता है.

डॉ. विनय ने बताया कि दांतों की बीमारी को हल्के में ना लेकर समय पर इलाज करवाना चाहिए. डॉ. विनय ने ये भी बताया कि डेंटल अस्प्ताल में 70 फीसदी लोग दांतों की बीमारी को लेकर इलाज के लिए आते हैं.

ये भी पढे़ं- शिमला पहुंचे जस्टिस करोल, पटना HC जाने से पहले ताजा की हिमाचल की स्मृतियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details