शिमला: राजधानी शिमला में मौसम साफ होने के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. रविवार को हुई बर्फबारी के बाद आज मौसम बिल्कुल साफ हो गया है लेकिन मौसम साफ होने के बाद भी लोगों की दुश्वारियां कम नहीं हो पा रही हैं. शहर के कई इलाकों में रास्तों पर बर्फ जम जाने के बाद फिसलन बढ़ गई है.
लक्कड़ बाजार, जाखू और यूएस क्लब में सड़कों पर बर्फ जम गई है. जिसके कारण लोगों को चलने के लिए रेलिंग का सहारा लेना पड़ रहा है. कई इलाकों में लोगों के फिसलने से घायल होने के मामले भी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं.
हालांकि, आज आसमान बिल्कुल साफ बना हुआ है सुबह से चटक धूप खिली हुई है. रिज मैदान पर लोग और पर्यटक धूप का आनंद उठा रहे हैं. धूप खिलने से लोगों को ठंड से भी कुछ राहत मिल रही हैं.
मौसम विभाग ने 19 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. बता दें कि राजधानी शिमला में रविवार को हुई बर्फबारी के बाद आसपास के राज्यों से पर्यटक बर्फबारी का मजा लेने के लिए राजधानी शिमला का रुख कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:बर्फबारी ने रोकी सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार, तीसरे दिन भी बड़े वाहनों के लिए एनएच-05 रहा अवरुद्ध