किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के डीसी गोपाल चंद ने कहा कि इन दिनों कोरोना वायरस का खौफ हर व्यक्ति में देखा जा सकता है. ऐसे में प्रशासन इस संक्रमण से बचाव के लिए ठोस कदम उठा रहा है लेकिन कुछ शरारती तत्व किन्नौर में भी सोशल मीडिया पर कोरोना से संबंधित गलत खबरों को फैलाने का काम कर रहे हैं जिन पर प्रशासन कार्रवाई करेगी.
डीसी किन्नौर ने कहा कि अफवाहों से भी लोग परेशान हो सकते हैं. इस वैश्विक संकट में किसी भी व्यक्ति को इस तरह के अफवाह फैलाने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश इस वायरस से लड़ाई में एक साथ होकर लड़ने के सभी संभव तरीके निकाल रहा है और कुछ लोग इस बीच सोशल मीडिया पर झूठी खबरों से लोगों को डराने की कोशिश करने में लगे हैं.