शिमला:पूरे देश में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन और शिला रखने का जश्न मनाया जा रहा है. इस कड़ी में राजधानी शिमला में भी स्थानीय लोगों ने दीपक जलाकर खुशी जाहिर की. साथ ही दीयों से जय श्री राम लिखकर भगवान राम का गुणगान किया और कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं जो इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बने हैं.
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर बनने का इंतजार हर भारतवासी को था, वहीं, आज उनका यह इंतजार खत्म हुआ है. आज पीएम नरेंद्र मोदी ने श्री राम की जन्मस्थली पर मंदिर के लिए नींव रखी है. कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी अदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मुख्य रूप से मौजूद रहीं. सभी आयु वर्ग के लोग श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए शिलान्यास होने पर खुश हैं और अपने-अपने घरों पर इस दिन का जश्न मना रहे हैं. महिलाओं ने जहां घरों में दीप जलाए. वहीं, आपस में मिठाई भी बांटी गई.