हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बर्फबारी की वजह से ठियोग के 39 रूट प्रभावित, बसें नहीं चलने से लोगों को उठानी पड़ रही परेशानी

ठियोग में बर्फबारी के बाद बस सेवाओं का संचालन एचआरटीसी ने रोक दिया है. विभाग का कहना है कि बर्फबारी और फिसलन भरे मार्गों पर बसें भेजकर कोई जोखिम नहीं लिया जा सकता है. ग्रामीण इलाकों में बस नहीं चलने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

People of theog faceing problems due to not running buses in 39 routes
बर्फबारी की वजह से ठियोग के 39 रूट प्रभावित

By

Published : Jan 20, 2020, 7:54 PM IST

ठियोग: शिमला के उपमंडल ठियोग में पिछले दिनों हुई बर्फबारी से स्थानीय लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. बर्फबारी की वजह से अधिकतर रूटों पर यातायात बंद पड़े हैं. एचआरटीसी की बस सुविधा बंद होने के कारण लोगों को जान जोखिम में डालकर निजी गाड़ियों का सहारा लेना पड़ रहा है.

सड़क मार्गों पर जमी बर्फ और फिसलन की वजह से विभाग अपनी बसों को ग्रामीण इलाकों में नहीं भेज पा रहा है जिससे लोगों को भी परेशानी हो रही है. लोग ज्यादा पैसे देकर निजी गाड़ियों में सफर करने पर विवश हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

ठियोग बस अड्डा प्रभारी सुभाष शर्मा का कहना है कि बर्फबारी की वजह से एक दो स्थानों पर ही बसें भेजी जा रही है. ठियोग में 39 रूट है और 17 बसे हैं लेकिन सड़कों पर जमी बसों के चलते कोई जोखिम नहीं लिया जा सकता. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर आदेश है बर्फबारी में बसों का संचालन नहीं किया जाए. मौसम साफ होने पर बस सेवा बहाल की जाएगी.

ये भी पढ़ें: मौसम की मार! इस वजह से नहीं हो सका ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक के 100 साल पूरे होने का जश्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details