हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

त्योहारी सीजन में बैंककर्मियों की हड़ताल से शिमलावासी परेशान, बैंकों के विलय का विरोध कर रहे कर्मचारी - बैंक स्ट्राइक से शिमलावासी परेशान

शिमला में बैंककर्मियों की हड़ताल का मिलाजुला असर रहा है. पीएनबी और एसबीआई समेत कुछ एक बैंकों ने काम काज बंद किया है. अन्य सभी बैंकों में कामकाज सामान्य रूप से हो रहा है.

People of Shimla upset due to strike of bank workers in festive season

By

Published : Oct 22, 2019, 3:11 PM IST

शिमला: आज हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहने से लोगों को खासी परेशानी हो रही है, त्योहारी सीजन में बैंक बंद होने से आम लोगों के साथ-साथ व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय के विरोध देश भर में बैंक कर्मचारी हड़ताल पर हैं, जिसके कारण आज हिमाचल में भी ज्यादातर बैंक बंद हैं.

वहीं, शिमला में बैंककर्मियों की हड़ताल का मिलाजुला असर है. पीएनबी और एसबीआई समेत कुछ एक बैंकों ने काम काज बंद किया है. अन्य सभी बैंकों में कामकाज सामान्य रूप से हो रहा है. इसके अलावा जिन बैंकों के कर्मचारियों ने कामकाज बंद रखा है उन बैंकों के अधिकारी अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं.

वीडियो.

प्रदेश बैंक इंप्लाइज फेडरेशन के महासचिव प्रेम वर्मा ने बताया कि आज राजधानी शिमला समेत सभी जिला मुख्यालयों में बैंक कर्मचारी और अधिकारी प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग रखी है कि बैंकों का विलय जल्द रोका जाए. इसके अलावा खराब ऋण की वसूली सुनिश्चित कर ऋण नहीं चुकाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

साथ ही, प्रेम वर्मा ने बताया कि फेडरेशन की मांग है कि दंडात्मक शुल्क लगाकर ग्राहकों को प्रताड़ित न किया जाए. सेवा शुल्क में वृद्धि न की जाए. जमा राशियों पर ब्याज दर बढ़ाई जाए. उन्होंने कहा कि कि आल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन और बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया ने देश भर में हड़ताल का आह्वान किया है.

ये भी पढ़ें: अमित शाह के जन्मदिन पर CM जयराम ठाकुर और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details