हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजधानी में फीका रहा होली का त्यौहार, जगह-जगह पर नजर आया पुलिस का पहरा - शिमला होली

शिमला में इस बार कोरोना के चलते होली का त्यौहार फीका नजर आया. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बार प्रदेश सरकार ने होली पर सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया था. शिमला में जिला उपायुक्त और एसपी ने लोगों से भी बाहर होली न खेलने का आह्वान किया था और शहर भर में पुलिस के जवान जगह-जगह तैनात किए गए हैं.

फोटो फाइल
फोटो फाइल

By

Published : Mar 29, 2021, 4:01 PM IST

शिमलाःपहाड़ों की रानी शिमला में इस बार कोरोना के चलते होली का त्यौहार फीका नजर आया. रिज माल रोड पर जहां पहले टोलियों में युवक युवतियां एक दूसरे को रंग लगाकर होली का त्योहार मानते थे, लेकिन इस बार कोरोना के चलते रिज पर होली मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके अलावा पुलिस जवान काफी संख्या में शहर भर में तैनात किए गए थे. लोगों को घरों में ही होली खेलने को कहा गया था.

होली पर कार्यक्रम न होने से पर्यटक मायूस

होली के अवसर पर काफी संख्या में पर्यटक भी शिमला पहुचे थे. होली पर कार्यक्रम का आयोजन न होने से पर्यटक भी मायूस नजर आए. हालांकि, कुछ एक लोग रिज मैदान पर एक दूसरे को रंग लगाते नजर आए. वहीं, शहर के उपनगरों में घरों के आसपास ही लोग होली खेलते नजर आए.

वीडियो रिपोर्ट.

कोरोना के कारण से नहीं हुआ कोई कार्यक्रम का आयोजन

पर्यटकों का कहना है कि होली पर कोरोना के चलते इस बार कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि आपस में ही एक दूसरे को रंग लगाकर होली मनाई जा रही है, जबकि हर साल यहां पर होली पर बड़ा आयोजन किया जाता था.

सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध

बता दें कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बार प्रदेश सरकार ने होली पर सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया था. शिमला में जिला उपायुक्त और एसपी ने लोगों से भी बाहर होली न खेलने का आह्वान किया था और शहर में शहर भर में पुलिस के जवान जगह-जगह तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में फागोत्सव की धूम, देवी-देवताओं संग होली के रंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details