रामपुर/बुशहर:हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवता साहिब छतरखंड पंचवीर (Devta Sahib Chatarkhand Panchveer) का जन्म दिवस ब्रांदली में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान रामपुर बुशहर, रोहड़ू व आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में देवजी का आशीर्वाद लेने के लिए लोग पहुंचे. इस दौरान सबसे पहले सुबह मंदिर में देवता जी की पूजा अर्चना की गई. उसके उपरांत देवता छतरखंड को मंदिर से बाहर लाया गया, जहां पर क्षेत्र के लोगों ने देवता जी का स्वागत किया.
उसके बाद क्षेत्र के लोगों ने देवता जी का आशीर्वाद (Devta Chatarkhand Panchveer Birthday) लिया. वहीं, बाद में मंदिर कमेटी द्वारा सभी के लिए खाने और रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें पहाड़ी गायकों ने भाग लिया. इस दौरान क्षेत्र के काफी लोगों ने जमकर नाटी भी लगाई. मंदिर कमेटी के कार दार डॉक्टर करतार ने बताया कि देवता छतरखंड एक ऐसे देवता हैं, जिनका जन्मदिन हिमाचल प्रदेश में मनाया जाता है.