हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर कांग्रेस ने प्रशासन से बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को घर लाने की उठाई मांग - kinnaur congress news

कांग्रेस प्रवक्ता ने किन्नौर में प्रेस वार्ता में कहा, प्रदेश सरकार किन्नौर के सैकड़ों लोग बाहर फंसे हुए हैं जिनको किन्नौर लाने का प्रशासन करे प्रबंध.

People of Kinnaur are stuck in outer districts- congress
किन्नौर के लोग बाहरी जिलों में फंस हुए है- कांग्रेस

By

Published : Apr 16, 2020, 11:19 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 12:20 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला के कांग्रेस प्रवक्ता सूर्या बोरस ने प्रेस वार्ता में कहा कि जिस प्रकार जिला किन्नौर में लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों मजदूरों के फंसने के बाद प्रशासन व सरकार ने उन सभी बाहरी मजदूरों व अन्य लोगों को अपने क्षेत्रों की ओर भेजा हैं, उसी तरह जिला के सैकड़ों लोग जिला से बाहर हैं.

उन्हें किन्नौर लाने के बारे में अबतक किसी प्रकार की कोशिश नहीं की गई है. जिसके चलते जिला के सैकड़ों लोग बाहरी जिलों में कई दिक्कतों से गुजर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन ने किन्नौर से बाहरी जिलों के लोगों को किन्नौर से अपने क्षेत्रों के लिए भेजा है जिसकी वह सराहना करते हैं, लेकिन जो जिला से बाहर फसें हुए लोग किन्नौर आना चाहते हैं. उन्हें किन्नौर वापसी के बारे में प्रशासन और प्रदेश सरकार को विचार मंथन करना चाहिए.

वीडियो

क्योंकि बाहरी जिलों व राज्यों में किन्नौर के लोग परेशानियों से गुजर रहे हैं और रोजाना फोन सम्पर्क के माध्यम से किन्नौर वापिस आने के लिए सहायता की मांग कर रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन जल्द ही बाहरी जिलों व राज्यों में फंसे लोगों को किन्नौर लाने के लिए दूसरे जिला के प्रशासन व राज्य सरकारों से बातचीत करें.

बता दें कि जिला किन्नौर के करीब 4 सौ से अधिक पढ़ाई करने वाले छात्र व हजारों की संख्या में धार्मिक यात्रा व दूसरे कार्यो से गए लोग बाहरी जिला व राज्यों में फंसे हुए हैं. जिनको किन्नौर लाने के लिए जिला के लोग व किन्नौर कांग्रेस ने सरकार से व जिला प्रशासन से मांग की है.

Last Updated : Apr 17, 2020, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details