हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

50 फीसदी से अधिक सवारियां बिठाने से मना करने पर कंडक्टर को मारने दौड़े लोग, भागकर बचाई जान - चौपाल में एफआईआर दर्ज

शिमला जिला के चौपाल उपमंडल के तहत नेरवा में एचआरटीसी कंडक्टर ने 50 फीसदी सीटों पर ही सवारियों को बैठने के लिए कहा तो लोग भड़ककर मारपीट पर उतारू हो गए और जान से मारने की धमकियां देने लगे.

फोटो.
फोटो.

By

Published : Apr 26, 2021, 2:19 PM IST

शिमला/चौपाल: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से बसों में 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी के आदेशों का ग्रामीण क्षेत्रों में पालन एचआरटीसी कर्मियों के लिए मुसीबत बन गया है. रविवार को शिमला जिले के चौपाल उपमंडल में नेरवा से दईया जा रही एचआरटीसी बस के कंडक्टर ने 50 फीसदी सीटों पर ही सवारियों को बैठने के लिए कहा तो लोग भड़ककर मारपीट पर उतारू हो गए.

इस दौरान बस का इंतजार कर रही सवारियां भड़क गई. मौके पर ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसी बीच लोगों ने कंडक्टर के साथ गाली गलौज किया. लोगों को भड़कता देख कंडक्टर ने मौके से भागकर जान बचाई. तनाव इतना बढ़ गया की मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी. कंडक्टर की शिकायत पर पुलिस ने सरकारी कर्मी के काम में बाधा पहुंचाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है.

वीडियो रिपोर्ट.

गाली गलौज पर उतरे लोग

दरअसल नेरवा से दईया जाने वाली बस शाम करीब 5 बजे नेरवा चौक पर पहुंची. यहां बहुत सी सवारियां बस के इंतजार में खड़ी थीं. बस के रुकते ही लोग बस में चढ़ गए और बस पूरी तरह से भर गई. इस पर कंडक्टर विकेश कुमार ने सरकार के आदेशानुसार 50 फीसदी सीटों पर ही लोगों को बैठने के लिए कहा, जिस पर लोग भड़ककर गाली गलौज करने लगे. इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है.

एफआईआर दर्ज

एचआरटीसी तारादेवी डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद शर्मा ने बताया कि नेरवा में कंडक्टर के साथ लड़ाई झगड़े के बाद पुलिस में शिकायत दी गई है. 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी के चलते अगर यात्रियों को दिक्कत पेश आ रही है तो अड्डा प्रभारी को अतिरिक्त बस चलाने के निर्देश दिए हैं. वहीं, थाना प्रभारी नेरवा प्रदीप ठाकुर ने भी एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है.

50 फीसदी ऑक्यूपेंसी पर ही चलेंगी बसें: चौहान

वहीं, एसडीएम चौपाल नरेंद्र चौहान ने मामले को लेकर कहा कि एचआरटीसी को सरकार के आदेशानुसार 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी पर ही बसें चलाने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंःकुल्लू में कोरोना संक्रमित महिला की मौत, 3 दिन में 2 मरीजों ने तोड़ा दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details