ठियोग/शिमला: ठियोग में आधार कार्ड बनाने आ रहे लोगों को इन दिनों बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोग घर से आधार कार्ड बनाने तो आते हैं लेकिन आधार केंद्र में इतनी भीड़ होती है कि उन्हें निराश होकर वापिस जाना पड़ता है.
ठियोग में 59 पंचायतों के लोगों के आधार कार्ड बनाने के लिए तीन केंद खोले गए हैं लेकिन दो केंद बंद होने के कारण एक ही केंद पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाती है. ऐसे में दूर दराज पंचायत से आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
कई दिनों से आधार केंद्र का लगा रहे चक्कर
ठियोग में आधार बनाने आये एक बुजुर्ग का कहना है कि वे ठियोग से रोजाना परिवार के तीन सदस्यों के साथ आधार कार्ड बनाने आते हैं. एक सदस्य का घर से आधार केंद्र तक का किराया 150 रुपये देना पड़ता है लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी उनका आधार कार्ड नही बन पाया है. कभी किसी कागज में साइन करने को कहा जाता है कभी किसी ओर में और कई बार साइन करने वाला ही नही मिल पाता ऐसे में उन्हें घर वापिस जाना पड़ता है.