हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ठियोग में 59 पंचायत के लिए सिर्फ 3 आधार केंद्र, दो बंद एक पर लग रही भारी भीड़ - trouble in making Aadhaar card

ठियोग में आधार बनाने और अपडेट करने में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. 59 पंचायत के लोगों के लिए ठियोग में तीन केंद्र बनाए गए हैं लेकिन उनमें से सिर्फ एक पर ही काम हो रहा है. एक ही केंद्र पर भारी भीड़ होने के चलते लोगों को कई दिन चक्कर लगाने पड़ते हैं.

People in trouble for making Aadhaar card in Theog
आधार केंद्र पर भीड़.

By

Published : Mar 17, 2021, 9:40 AM IST

ठियोग/शिमला: ठियोग में आधार कार्ड बनाने आ रहे लोगों को इन दिनों बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोग घर से आधार कार्ड बनाने तो आते हैं लेकिन आधार केंद्र में इतनी भीड़ होती है कि उन्हें निराश होकर वापिस जाना पड़ता है.

ठियोग में 59 पंचायतों के लोगों के आधार कार्ड बनाने के लिए तीन केंद खोले गए हैं लेकिन दो केंद बंद होने के कारण एक ही केंद पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाती है. ऐसे में दूर दराज पंचायत से आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

वीडियो रिपोर्ट.

कई दिनों से आधार केंद्र का लगा रहे चक्कर

ठियोग में आधार बनाने आये एक बुजुर्ग का कहना है कि वे ठियोग से रोजाना परिवार के तीन सदस्यों के साथ आधार कार्ड बनाने आते हैं. एक सदस्य का घर से आधार केंद्र तक का किराया 150 रुपये देना पड़ता है लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी उनका आधार कार्ड नही बन पाया है. कभी किसी कागज में साइन करने को कहा जाता है कभी किसी ओर में और कई बार साइन करने वाला ही नही मिल पाता ऐसे में उन्हें घर वापिस जाना पड़ता है.

केंद्र पर भीड़ ज्यादा होने से हो रही परेशानी

आधार केंद्र में काम कर रहे कर्मचारी का कहना है कि वे रोजाना 50 से 60 लोगों के आधार बना रहे हैं, और जो सुबह पहले आता है उसी आधार पर वो सबको सीरियल नंबर देकर लाइन लगाते हैं. जिसमे छोटे बच्चे और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखा जाता है. लेकिन लोगों की भारी भीड़ के चलते इतने ज्यादा आधार नहीं बन पाते. जिससे उन्हें दूसरे दिन के लिए सीरियल नंबर देने पड़ते है. साथ ही लोगों को गुस्सा भी झेलना पड़ता है.

बंद पड़े दोनों आधार केंद्रों को शुरू करने की मांग

आपको बता दें कि ठियोग प्रशासन ने 69 पंचायत के लोगों को आधार कार्ड बनाने के लिए ठियोग के पोस्ट ऑफिस, बीएसएनएल ऑफिस में भी केंद्र खोला गया है. लेकिन लंबे अर्से इन केंद्रों के बंद होने की वजह सहे लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. लोगों का कहना है कि बंद दोनों केंद्र भी शुरू हो जाएं तो आधार बनाने और अपडेट करने में आसानी हो जाएगी और उन्हें भी कुछ राहत मिल पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details