शिमला: जिला में हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के आंकड़े बढ़ने के बाद भी लोग बेखौफ घूम रहे हैं. शहर के बाजारों में कोविड नियमों की लोग खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. बाजारों में लोगों की भीड़ के चलते न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही दुकानों में कोई एहतियात बरती जा रही है.
जिला प्रशासन की ओर से भी कोई खास इंतजाम नहीं देखा जा रहा है. हालांकि जिला उपायुक्त पुलिस जवानों के गश्त की बात तो कर रहे है, लेकिन कोई जवान बाजारों में घूमते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने का ज्यादा खतरा हो गया है.
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी का कहना है कि शहर में लोग मास्क के बिना नहीं घूम रहे हैं, हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. इसके लिए पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने लोगों से कोविड नियमों के पालन की अपील भी की.
उन्होंने कहा कि जिला में कोविड-19 महामारी से बचाव के संबंध में जन समुदाय को जागरूक करने के लिए जन आंदोलन चलाया जा रहा है. जन अभियान के तहत जिला के सभी विकास खण्डों की समस्त ग्राम पंचायतों में कोरोना वायरस से बचाव करने के तरीकों के प्रति जानकारी व जागरूकता प्रदान की जाएगी.