हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुफरी में जाम से लोग परेशान, किसान सभा ने सरकार से की ये मांग

पर्यटन स्थल कुफरी इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है, लेकिन आम आदमी ट्रैफिक जाम से ग्रस्त है. वहीं, हिमाचल किसान सभा के राज्य अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने सरकार और प्रशासन से समस्या के हल के लिए तुरंत कदम उठाने की मांग की है. डॉ. तंवर ने कहा कि कुछ वर्ष पहले इसी रास्ते में जाम में फंसने के कारण एक गर्भवती महिला सीता शाही की मौत हो गई थी, लेकिन प्रशासन ने इसका कोई संज्ञान नहीं लिया.

People in problem due to traffic jam in Kufri
फोटो.

By

Published : Oct 2, 2021, 7:12 PM IST

शिमला: पर्यटन स्थल कुफरी इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है, लेकिन आम आदमी ट्रैफिक जाम से ग्रस्त है. चीनी बंगला की गली में लगभग 2 किलोमीटर तक जाम लग रहा है. इससे स्थानीय लोगों को आए दिन खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बता दें कि यहां एक से दो घंटे तक लोग ट्रैफिक में फंसे रहते हैं.

हिमाचल किसान सभा के राज्य अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने सरकार और प्रशासन से समस्या के हल के लिए तुरंत कदम उठाने की मांग की है. डॉ. तंवर ने कहा कि कुछ वर्ष पहले इसी रास्ते में जाम में फंसने के कारण एक गर्भवती महिला सीता शाही की मौत हो गई थी, लेकिन प्रशासन ने इसका कोई संज्ञान नहीं लिया.

इस क्षेत्र की ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए मात्र एक पुलिस कांस्टेबल है. सीजन में हजारों पर्यटक हर दिन कुफरी आते हैं मगर गाड़ियों को पार्क करने के लिए एक ढंग की पार्किंग तक नहीं बनाई गई है. तंवर ने कहा कि पर्यटन स्थल को विकसित करने में प्रदेश की सरकारें और कसुम्पटी विधानसभा का नेतृत्व करने वाले प्रतिनिधि नाकाम रहे हैं.

कुफरी में पर्यटन के विकास से स्थानीय नौजवानों को अच्छा रोजगार मिल सकता है, लेकिन पर्यटन स्थल में अव्यवस्था के कारण न केवल यहां रोजगार कर रहे लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं, आसपास की पंचायतों की जनता भी परेशान हो रही है. उन्होंने कहा कि शिमला शहर को चमकाने के लिए स्मार्ट सिटी के नाम से करोड़ों रुपया पानी की तरह बहाया जा रहा है, लेकिन आसपास के क्षेत्रों को नजरअंदाज किया जा रहा है.

तंवर ने कहा कि सरकार कुफरी और आसपास के क्षेत्रों को टीसीपी और शहरीकरण के दायरे में लाकर वहां से साधन तो बटोरना चाहती हैं मगर इनके विकास पर निवेश बिल्कुल नहीं करना चाहती. उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार पर्यटन क्षेत्रों कुफरी और नालदेहरा को विकसित करने के लिए विशेष योजना तैयार करे और इस क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने के लिए पर्यटन से संबंधित प्रशिक्षण संस्थान खोले और कुफरी में जाम की समस्या को समाप्त करने के लिए पार्किंग स्थल का निर्माण करवाए.

ये भी पढ़ें-राहुल गांधी को स्वदेशी वैक्सीन पर भरोसा नहीं: अनुराग ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details