हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पीएम मोदी का शिमला दौरा: IGMC के बाहर साइड सक्रीन पर सुना प्रधानमंत्री मोदी का भाषण - side screen in Shimla

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण रिज मैदान पर चल रहा (Modi public meeting in Shimla)था. वहीं, शहर के अन्य जगह पर साइड स्क्रीन लगाई गई थी ,जिससे लोग पीएम मोदी का भाषण आसानी से सुन सके. ऐसे ही एक स्क्रीन IGMC के बाहर भी लगाई गई थी. IGMC के बाहर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा और IGMC गेट के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई.

आईजीएमसी के बाहर उमड़ा लोगों का सैलाब
आईजीएमसी के बाहर उमड़ा लोगों का सैलाब

By

Published : May 31, 2022, 1:16 PM IST

शिमला:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण रिज मैदान पर चल रहा (Modi public meeting in Shimla)था. वहीं, शहर के अन्य जगह पर साइड स्क्रीन लगाई गई थी ,जिससे लोग पीएम मोदी का भाषण आसानी से सुन सके. ऐसे ही एक स्क्रीन IGMC के बाहर भी लगाई गई थी. IGMC के बाहर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा और IGMC गेट के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई.

वीडियो

माल रोड से पहुंचे पैदल: इस दौरान कई लोग दीवार के ऊपर चढ़कर बैठ गए. वहीं ,कई लोग जमीन पर ही बैठ गए. लोगों ने बताया हमारे लिए गर्व की बात है कि पीएम मोदी शिमला आए हैं. बता दें कि कि पीएम मोदी शिमला दौरे के दौरान जहां माल रोड से मंच तक पैदल चलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. वहीं , रिज मैदान से किसान सम्मान निधि की 11 वीं किस्त 21 हजार करोड़ के तौर पर जारी की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश के कई राज्यों में लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से बातचीत भी की. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने भी संबोधित करते हुए पीएम का प्रदेश को दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें :PM Modi Road Show: शिमला में पीएम मोदी की रैली में उमड़ी भारी भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details