हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रिकांगपिओ में बीमारी वाले कुत्तों का खौफ, लोगों को काटने का सता रहा भय - रिकांगपिओ बीमारी वाले कुत्तों

किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में इन दिनों बीमारी वाले कुत्तों का आतंक मचा हुआ है जो दिन रात बाजार के इर्दगिर्द घूमते रहते हैं. इन कुत्तों से अब बाजार में चलने फिरने वाले लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

sick dogs in Reckong peo of kinnaur
sick dogs in Reckong peo of kinnaur

By

Published : Dec 25, 2019, 12:51 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में इन दिनों बीमारी वाले कुत्तों का आतंक मचा हुआ है जो दिन-रात बाजार के इर्द गिर्द घूमते रहते हैं. इन कुत्तों की वजह से अब बाजार में चलने फिरने वाले लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

बता दें कि रिकांगपिओ के पीएनबी बैंक से लेकर सब्जी मोहल्ला तक आवारा कुत्ते इधर-उधर घूमते देखे जा सकते हैं जिनमें ज्यादात्तर कुत्तों को बीमारियां लगी हुई है और कुछ तो बहुत ही खूंखार हो चुके हैं जो रात को लोगों पर भौंकते है और कई बार उन्हें काट भी लेते हैं. ऐसे में लोगों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ता है या फिर रास्ता बदलना पड़ता है.

वीडियो.

वहीं, प्रशासन और पशुपालन विभाग की ओर से अब तक इन कुत्तों की बीमारियों का कोई इलाज नहीं किया गया है और न ही इन खतरनाक कुत्तों को रिकांगपिओ से बाहर ले जाया गया है. ऐसे में इन कुत्तों से कभी भी लोगों व राहगीरों को काटने का खतरा बना हुआ है जिससे लोगों को भी कुत्तों के काटने से बीमारी फैल सकती है.

ये भी पढ़ें- एचपीयू कोर्ट की 31वीं वार्षिक बैठक, उच्चाधिकारियों की अनुपस्थिति पर राज्यपाल हुए तल्ख

ABOUT THE AUTHOR

...view details