शिमला: राजधानी शिमला में सब्जियों के दाम फिर से आसमान छूने लगे हैं. भिंडी, शिमला मिर्च सहित अन्य सब्जियों के दामों में उछाल (vegetable price hiked in shimla ) आने लगा है. ऐसे में सब्जियां आम आदमी की पहुंच से दूर हो रही है. दुकानों पर टमाटर, हरा धनिया, मिर्च और नींबू के दामों में काफी उछाल आया है. शिमला सब्जी मंडी में टमाटर 50 रुपये, हरा धनिया 80, हरी मिर्च 100 रुपये पहुंच गई है. इसके अलावा भिंडी 60 रुपये अदरक 60, गाजर 30, फूलगोभी 50, बन्दगोभी 30 , घीया 30 और करेला 60 रुपये पहुंच गया है. हालांकि आलू और प्याज के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. आलू 20, प्याज 25 रुपये किलो मिल रहा है.
इसके अलावा गर्मी में राहत देने वाले नींबू भी लोगों की पहुंच से दूर हो गया है. शहर में नींबू 260 रुपये प्रति किलो (lemon price hiked in shimla) की दर पर मिल रहा है. लोग नींबू गर्मी में ज्यादा मात्रा में खरीद रहे हैं. इसलिए नींबू की मांग बाजार में सबसे ज्यादा है. नींबू के दाम एक सप्ताह में ही डेढ़ गुना बढ़ गए हैं. एक सप्ताह पहले इसके दाम 100 से 120 रुपये किलो की दर से बाजार में मिल रहे थे, वहीं अब 260 रुपये किलो मिल रहा है, जबकि थोक में 200 रुपये बिक रहा है.