किन्नौर:किन्नौर जिले में चार दिनों से लगातार बर्फबारी (Snowfall in Kinnaur) का दौर जारी है. ऐसे में पूरा किन्नौर बर्फ की सफेद चादर से ढक चुका है. वहीं, लगातार हो रही बर्फबारी से लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिला के छितकुल, रकछम, कुंनोचारनग, आसरंग, लिप्पा, नेसङ्ग में करीब ढाई फिट से अधिक बर्फबारी हुई है. वहीं, जिला के मुख्यालय रिकांग पिओ व अन्य निचले क्षेत्रों में डेढ़ फीट से अधिक बर्फबारी हुई है. जिसके चलते जिला के सभी क्षेत्रों में दुश्वारियां बढ़ गईं हैं.
डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के सभी 73 पंचायत क्षेत्रों में मशीनरी भेजी गयी है. जिला में अत्यधिक बर्फबारी के बाद ज्यादतर सड़कें बंद (Roads closed in Kinnaur after snowfall) हैं. वहीं, लोक निर्माण विभाग जिले की सड़कों को बहाल करने में जुटा हुआ है. उन्होंने कहा कि मंगलवार शाम तक जिला के सभी सड़क सम्पर्क मार्ग बहाल करने की कोशिश की जा रही है.