हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में ट्रैफिक के कारण बढ़ी परेशानी, घंटों में तय हो रहा मिनटों का सफर - traffic in shimla

राजधानी शिमला के मुख्य मार्गों पर सोमवार को कई घंटों का जाम लगा (traffic in shimla) रहा. जाम बाहरी राज्यों से आए सैलानियों और सड़कों पर बर्फ की फिसलन की वजह से लगा. जिस कारण शहर के लोगों और पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना (people facing problem in shimla) पड़ा.

traffic problem in shimla
शिमला में ट्रैफिक समस्या

By

Published : Feb 7, 2022, 2:28 PM IST

शिमला:पहाड़ों की रानी शिमला में बर्फबारी होने के बाद बाहरी राज्यों से लगातार काफी संख्या में सैलानी शिमला का रुख कर रहे हैं. ऐसे में राजधानी की सड़कों पर घंटों जाम लग रहा हैं. जाम के कारण 20 मिनट के सफर में लोगों को करीब 1 घंटा लग रहा (people facing problem in shimla) है. वहीं, सोमवार को सप्ताह के पहला दिन वर्किंग-डे होने के कारण दफ्तर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग जाम के कारण अपने दफ्तर लेट पहुंचे.

वहीं, शहर में अभी तक सड़कों से बर्फ साफ नहीं हुई है जिस कारण अभी भी सड़कों पर (traffic in shimla) फिसलन है. फिसलन के कारण भी शहर में सोमवार को जाम लगा. शहर के संजौली, ढली बाईपास पर ज्यादा फिसलन होने के कारण ट्रैफिक रूट को ढली बाईपास से भेजा जा रहा है. वहीं, छोटी गाड़ियों को संजौली से भेजा जा रहा है. फिसलन के कारण संजौली बाजार में लंबा जाम सुबह से लगना शुरू हुआ और दिन भर लगा रहा.

वहीं, शहर के अन्य जगहों छोटा शिमला, बस स्टैंड, क्रॉसिंग, कसुम्पटी, बीसीएस में भी जाम के कारण मिनटों का सफर घंटों में तय (traffic problem in shimla) हुआ. बाहरी राज्य से काफी संख्या में पर्यटक शिमला आए हुए हैं. ऐसे में जाम की स्थित और बढ़ गई है. वहीं, सड़क किनारे बर्फ होने से लोग बीच में ही अपनी गाड़ी पार्क कर इधर-उधर चले जाते हैं, जिससे जाम लग रहा है.

डीएसपी शिमला कमल वर्मा ने बताया कि सड़क पर फिसल होने के कारण गाड़िया स्किट कर रही है, जिससे जाम लग रहा है. उन्होंने कहा की छोटी गाड़ियों को संजौली और ढली बाईपास बड़ी गाड़ियों को भेजा जा रहा है. वहीं, उन्होंने सभी से अपनी गाड़ियों को सही जगह पार्क करने की अपील की है ताकि जाम की परिस्थिति से आसानी से निपटा जा सके.

ये भी पढ़ें:Rock Slide In Kinnaur: करछम के समीप पहाड़ों से कार पर गिरी चट्टान, दो जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details