शिमला:पहाड़ों की रानी शिमला में बर्फबारी होने के बाद बाहरी राज्यों से लगातार काफी संख्या में सैलानी शिमला का रुख कर रहे हैं. ऐसे में राजधानी की सड़कों पर घंटों जाम लग रहा हैं. जाम के कारण 20 मिनट के सफर में लोगों को करीब 1 घंटा लग रहा (people facing problem in shimla) है. वहीं, सोमवार को सप्ताह के पहला दिन वर्किंग-डे होने के कारण दफ्तर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग जाम के कारण अपने दफ्तर लेट पहुंचे.
वहीं, शहर में अभी तक सड़कों से बर्फ साफ नहीं हुई है जिस कारण अभी भी सड़कों पर (traffic in shimla) फिसलन है. फिसलन के कारण भी शहर में सोमवार को जाम लगा. शहर के संजौली, ढली बाईपास पर ज्यादा फिसलन होने के कारण ट्रैफिक रूट को ढली बाईपास से भेजा जा रहा है. वहीं, छोटी गाड़ियों को संजौली से भेजा जा रहा है. फिसलन के कारण संजौली बाजार में लंबा जाम सुबह से लगना शुरू हुआ और दिन भर लगा रहा.