किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में शुक्रवार को बर्फबारी के कारण व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह से थम गया है. आलम ये है कि ठंड की वजह से क्षेत्र की सभी दुकानों में ताला लग गया है और लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं.
किन्नौर में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, दुकानों पर लगे ताले - किन्नौर में बर्फबारी से परेशान लोग न्यूज
जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में शुक्रवार को बर्फभारी के कारण व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह से थम गया है. आलम ये है कि ठंड की वजह से क्षेत्र की सभी दुकानों में ताला लग गया है और लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं.
बता दें कि शुक्रवार को जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ में बाजार में सन्नाटा छाया रहा और बर्फबारी कि चलते व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें बंद रखी हैं. जिससे स्थानीय लोगों को जरूरत का सामान लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बाजार बंद होने से रिकांगपिओ समेत किन्नौर के अन्य बाजारों के व्यापारियों को भी काफी नुकसान हो रहा है. निचले क्षेत्रों से व्यापारियों के वाहनों में आने वाला सामान भी बर्फ में फंसने के कारण बाजारों तक नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है.