किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में सीवरेज का पानी आने से सारा बाजार तालाब में तब्दील हो गया है. आलम ये है कि सीवरेज का गंदा पानी व्यापारियों के दुकानों में और स्थानीय लोगों के घरों में घुस गया है, जिससे व्यापारियों और लोगों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि मुख्यालय रिकांगपिओ के साडा में लॉकडाउन की वजह से सफाई नहीं हो पा रही है और सीवरेज की पाइपलाइन फटने के बाद उसे जोड़ने वाले कर्मचारी भी नहीं है. जिससे कई दफा सीवरेज की पाइपलाइन धंस जाती है और पानी नालियों से होता हुए बाजार में आ जाता है.
ऐसे में पूरे बाजार में बदबू फैल जाती है और दुकान में रखा सारा सामना गीला हो जाता है. साथ ही ग्राहकों सहित दुकानदारों को चलने में परेशानी होती है, क्योंकि पूरी सड़क पर कीचड़-कीचड़ हो जाता है.