हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

किन्नौरी खानपान की खुशबू से महक रहा किन्नौर महोत्सव, बाजार में छाई रौनक

By

Published : Oct 30, 2019, 11:52 PM IST

किन्नौर में शुरू हुए किन्नौर महोत्सव में विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनी लगाई है. जिसमें विशेष रूप से किन्नौरी अखरोट, बादाम, चिलगोजा आदि लगाए गए है.

Kinnauri food in Kinnaur festival

किन्नौरः जिला मुख्यालय रिकांगपियों में आयोजित किन्नौर महोत्सव में विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनी लगाई है. इसमें विशेष रूप से देवी-देवताओं की मूर्ति और किन्नौरी सूखे मेवे के स्टॉल आकर्षण का केंद्र हैं.

बता दें कि इस साल किन्नौर महोत्सव में प्रशासन ने किन्नौर के पारम्परिक वेशभूषा के साथ खानपान व सूखे मेवों के स्टॉल बाजार और रामलीला मैदान में लगाए हैं. साथ ही, खान-पान और जिला किन्नौर की आस्था को भी विशेष स्थान दिया गया है. इस बार किन्नौर के देवी देवताओं की मूर्ति के साथ मन्दिर के पूजा के सामग्री को भी स्टॉल में दर्शाया गया है, जिसे देखने के लिए पर्यटकों का हुजूम दिन भर लगा रहा.

वीडियो.

इस बार किन्नौर महोत्सव में बाहरी राज्य से आए पर्यटकों को किन्नौरी खान-पान के साथ यहां की वेशभूषा भी बाजारों में उचित दाम में खरीदने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें- किन्नौर महोत्सव: रिकांगपिओ बाजार में सजी किन्नौरी ऊनी कोट की दुकानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details