हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर महोत्सव में महक रही पान की खुशबू, बनारसी जायके का आनंद ले रहे लोग

किन्नौर महोत्सव में लोग बनारस के पान का स्वाद ले रहे हैं. बता दें कि चार दिवसीय राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव में विभिन्न प्रकार के खानपान के चीजें दिख रही हैं.

Banarasi paan in Kinnaur festival

By

Published : Nov 1, 2019, 11:30 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला में आयोजित किए जा रहे किन्नौर महोत्सव में रौनक छाई हुई है. इस दौरान किन्नौर की ठंड में लोग बनारस के पान का स्वाद ले रहे हैं. बता दें कि चार दिवसीय राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव में विभिन्न प्रकार के खानपान के चीजे दिख रही हैं.

वहीं, पहली बार किन्नौर में बनारस के पान की लाली देखने को मिली है. वैसे तो किन्नौर के लोग सूखे मेवे व किन्नौरी खानपान के शौकीन होते है, लेकिन इस बार मेले में लोग पान के स्वाद लेते भी दिख रहे हैं.

वीडियो.

बनारस के पान के स्वाद के लिए रिकांगपिओ चौक पर खूब भीड़ रहती है. लोग मीठे पान, तंबाकू पान, सादा पान आदि का आनंद ले रहे हैं. लोगों ने बताया कि मीठे पान की मांग अधिक है, जिसमें इलाइची व लाल रंग का प्रदार्थ लगा होता है. उसकी मांग बहुत अधिक है और लोग इस पान के स्टॉल पर पान खाने के लिए लाइन में खड़े हो रहे है.

ये भी पढ़ें- किन्नौर महोत्सव में सजी शिल्प प्रदर्शनी, किन्नौरी हुनर को मिल रही पहचान

ABOUT THE AUTHOR

...view details