ठियोगः हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस को लकेर दी जा रही ढील का लोग अब नाजायज फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. फिर वो चाहे दुकानदार है या चाहे आम लोग. सरकार कोरोना से बचने के लिए पल-पल सावधानी बरतने की बात कर रही है, लोगों को यह बात समझ नहीं आ रही है. कर्फ्यू की ढील का समय शुरू होते ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
बात अगर ऊपरी शिमला की करें तो ठियोग और इसके आसपास के बाजारों में लोग कर्फ्यू का पूरा पालन नहीं कर रहे हैं. कुछ दुकानदार और लोग ऐहतियात बरतने की कोशिश करते हैं, लेकिन वहीं, दूसरी ओर कई दुकानों में सब हवा-हवाई होता नजर आ रहा है. जिससे इस बीमारी के होने का खतरा हरदम बना रहता है.
वहीं, अगर दूसरी ओर सब्जियों की बात करें तो सब्जी विक्रेता बिना किसी रेट लिस्ट के मोटी कमाई कर रहे हैं. शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर स्थित मतियाना, संधू ,ओर ठियोग में कुछ दुकानों को छोड़ कर न दुकानदार सावधानी बरत रहे हैं और न ही लोग उचित दूरी का ध्यान रख रहे हैं.
हालांकि पिछले दिनों के मुकाबले ऊपरी शिमला में सब्जी की सप्लाई कम आ रही है, लेकिन सब्जी विक्रेता दोगुनी दाम पर लोगों से पैसा ऐंठ रहे हैं. जिस पर किसी का कोई अंकुश लगता नहीं दिख रहा है. लोगों ने भी इस लूट से परेशानी जताई और प्रशासन को ऐसे विक्रेताओं पर कानूनी करवाई करने की मांग की है.
पढ़ेंःCovid-19: बाहरी राज्यों में फंसे युवाओं की अपील, कहा- घर जाने का प्रबंध करवाए सरकार