हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोनम की कथित मौत मामला: CBI जांच के आश्वासन के बाद बहाल हुआ NH-5 - कि्नौर का सोनम मर्डर केस

सोनम की कथित हत्याकांड मामले में शनिवार को रिकांगपिओ में हांगरांग वैली के लोगों ने करीब साढ़े चार घंटे तक एनएच-5 पर प्रदर्शन किया गया. हांगरांग वैली के लोगों ने कथित तौर पर सोनम की हत्या के नौ आरोपियों व पूरे मामले पर सीबीआई जांच की मांग की है.

एनएच 5

By

Published : Sep 14, 2019, 11:19 PM IST

किन्नौर: जिला में कथित सोनम हत्याकांड मामले में शनिवार को रिकांगपिओ में हांगरांग वैली के लोगों ने करीब साढ़े चार घंटे तक एनएच-5 पर प्रदर्शन किया गया. ग्रामीणों ने प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद एनएच-5 पर से चक्का जाम हटाया और मार्ग बहाल हो सका. सहायक आयुक्त उपायुक्त हर्ष अमरेंद्र सिंह ने मांग को पूरा करते हुए एनएच-5 को बहाल करवाया.

हांगरांग वैली के लोगों ने सोनम की हत्या करने वाले नौ आरोपियों व पूरे मामले पर सीबीआई जांच की मांग की है. अपनी इसी मांग को लेकर हांगरांग वैली के लोग और सोनम के माता-पिता एनएच-5 पर प्रदर्शन कर रहे थे.

ऐसे में आयुक्त उपायुक्त हर्ष अमरेंद्र सिंह ने सीबीआई जांच की मांग को लिखित रूप में सरकार को भेजा और सभी धरने पर बैठे लोगों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन भी दिया. वहीं, दूसरी सीबीआई जांच न होने पर हांगरांग वैली के लोगों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

वीडियो.

बता दें कि रविवार को जहां कथित तौर पर सोनम की हत्या हुई है उस स्थान पर रविवार को सर्च ऑपरेशन के लिए जिला प्रशासन की तरफ से सहायक आयुक्त उपायुक्त किन्नौर हर्ष अमरेंद्र सिंह, डीएसपी किन्नौर विपन, होमगार्ड, पुलिस जवानों की टीम के साथ मीडिया भी मौके पर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details