किन्नौर: जिला में कथित सोनम हत्याकांड मामले में शनिवार को रिकांगपिओ में हांगरांग वैली के लोगों ने करीब साढ़े चार घंटे तक एनएच-5 पर प्रदर्शन किया गया. ग्रामीणों ने प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद एनएच-5 पर से चक्का जाम हटाया और मार्ग बहाल हो सका. सहायक आयुक्त उपायुक्त हर्ष अमरेंद्र सिंह ने मांग को पूरा करते हुए एनएच-5 को बहाल करवाया.
हांगरांग वैली के लोगों ने सोनम की हत्या करने वाले नौ आरोपियों व पूरे मामले पर सीबीआई जांच की मांग की है. अपनी इसी मांग को लेकर हांगरांग वैली के लोग और सोनम के माता-पिता एनएच-5 पर प्रदर्शन कर रहे थे.