हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में जाम से परेशानी, जानिए SP ने क्या कहा - jam in Shimla

शिमला में सप्ताह के पहले दिन साेमवार काे लाेगाें काे जाम की समस्या (Traffic jam in Shimla)से परेशान होना पड़ा.वहीं,संजाैली में भी दाेपहर काे जाम की समस्या (jam in sanjauli)रही, यहां पर भी लंबा जाम लगा रहा. शहर में विभिन्न स्थानों पर समार्ट सिटी के तहत सड़कों को चौड़ा करने का कार्य(Roads being widened in Shimla) चल रहा है.

People are troubled due to jam in Shimla
शिमला में जाम से परेशानी

By

Published : Nov 29, 2021, 4:21 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 6:02 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में सप्ताह के पहले दिन साेमवार काे लाेगाें काे जाम की समस्या (Traffic jam in Shimla)से परेशान होनाप ड़ा. सुबह 9 बजे जाम लगना शुरू हुआ, जाे दिनभर चलता रहा. संकट माेचन से लेकर विक्ट्री टनल तक लंबा जाम लगा रहा. हालांकि यह जाम शिमला की तरफ आने वाले वाहनाें के लिए था. यही नहीं संकट माेचन से विक्ट्री टनल पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा. जाम से सबसे ज्यादा मुश्किलें नाैकरी पेशा लाेगाें काे आई, जिन्हें जाम के कारण ड्यूटी पर पहुंचना मुश्किल हाे गया.

जाम के कारण वह समय पर ऑफिस नहीं पहुंच पाए. इस दाैरान पुलिस भी ज्यादा नजर नहीं आई. केवल एमएलए क्राॅसिंग, विधानसभा चाैक, विक्ट्री टनल के आसपास ही पुलिस के जवान तैनात थे. बीच में अन्य जगहाें पर काेई इंतजाम नहीं थे. ऐसे में जाे लाेग बीच में लाइने ताेड़कर जा रहे थे, उन्हें राेकने वाला काेई नहीं था. इसके अलावा संजाैली में भी दाेपहर काे जाम की समस्या (jam in sanjauli)रही, यहां पर भी लंबा जाम लगा रहा.

वहीं, छोटा शिमला,संजौली, कसुम्पटी, विकासनगर, लक्कड़ बाजार, बस स्टैंड में सुबह से शाम तक जाम लगा रहा ,जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस संबंध मे एसपी शिमला डॉ .मोनिका ने कहा कि शहर में जाम लग रहा इसका कारण लोगो द्वारा सड़कों पर गलत तरीकों से गाडियों को पार्क करना है.

शिमला शहर में विभिन्न स्थानों पर समार्ट सिटी के तहत सड़कों को चौड़ा करने का कार्य(Roads being widened in Shimla) चल रहा है. चालकों द्वारा उपरोक्त स्थानों पर गाड़ियां पार्क की जा रही. शिमला वासियों से निवेदन है कि ऐसे स्थानों पर गाड़ियां पार्क न करें. यदि कोई गाड़ी ऐसे स्थानों पर पार्क की हुई पाई जाती तो ऐसे वाहन मालिकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश सचिवालय के मुख्य गेट पर भारतीय मजदूर संघ का धरना, सड़क बंद, नारेबाजी जारी

Last Updated : Nov 29, 2021, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details