शिमला: राजधानी शिमला में सप्ताह के पहले दिन साेमवार काे लाेगाें काे जाम की समस्या (Traffic jam in Shimla)से परेशान होनाप ड़ा. सुबह 9 बजे जाम लगना शुरू हुआ, जाे दिनभर चलता रहा. संकट माेचन से लेकर विक्ट्री टनल तक लंबा जाम लगा रहा. हालांकि यह जाम शिमला की तरफ आने वाले वाहनाें के लिए था. यही नहीं संकट माेचन से विक्ट्री टनल पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा. जाम से सबसे ज्यादा मुश्किलें नाैकरी पेशा लाेगाें काे आई, जिन्हें जाम के कारण ड्यूटी पर पहुंचना मुश्किल हाे गया.
जाम के कारण वह समय पर ऑफिस नहीं पहुंच पाए. इस दाैरान पुलिस भी ज्यादा नजर नहीं आई. केवल एमएलए क्राॅसिंग, विधानसभा चाैक, विक्ट्री टनल के आसपास ही पुलिस के जवान तैनात थे. बीच में अन्य जगहाें पर काेई इंतजाम नहीं थे. ऐसे में जाे लाेग बीच में लाइने ताेड़कर जा रहे थे, उन्हें राेकने वाला काेई नहीं था. इसके अलावा संजाैली में भी दाेपहर काे जाम की समस्या (jam in sanjauli)रही, यहां पर भी लंबा जाम लगा रहा.