शिमलाः त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका हैं. प्रदेश की राजधानी शिमला में कोरोना को दरकिनार कर बाजारों में त्योहारों के सीजन में भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है. करवाचौथ से लेकर अन्य त्योहारों के लिए लगातार ही बाजार में भीड़ बढ़ती जा रही है. शहर में लोअर बाजार से लेकर राम बाजर तक यहीं हाल है.
बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और कोरोना के मामले बढ़ने के बाद भी बाजारों में जिला प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
शिमला के लोअर बाजार में त्योहारी सीजन में लोग दुकानों में खरीददारी के लिए एक साथ जा रहे हैं, दुकानों के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिग जैसे नियमों का पालन नहीं करवाया जा रहा है, ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है.
बता दें कि कोरोना के चलते शहर में पहले काफी समय तक बाजार बंद रहे. इसके बाद कुछ समय के लिए बाजार खुले तो लोग शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते थे, लेकिन अब पूरी तरह से इसकी अनदेखी हो रही है.
वहीं, शहर में बसें भी पूरी तरह से भर कर चल रही है. बाजारों में बढ़ते भीड़ को देखते हुए कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका दिख रही है. बाजारों में खरीदारी करने के लिए आए लोगों का कहना है कि बाजार में किसी भी तरह की सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं हो रहा है. लोगों ने सिर्फ मास्क पहने है. इसके अलावा लोगों में कोरोना को लेकर को खौफ नजर नहीं आ रहा है.
व्यापारी भी पहले जहां कोरोना के नियमों का पूरा पालन कर रहे थे. अब हालत ये हैं कि कारोबारी अपने कारोबार में ज्यादा व्यस्त है, कोरोना से बचाव पर कोई ध्यान नहीं हैं. दुकानों में न ही लोगों के आने की संख्या तय है और न ही सेनिटाइजर और मास्क की तरफ कोई ध्यान दे रहा हैं.