शिमलाः राजधानी में स्कूल खुलते ही ट्रैफिक जाम की समस्या शुरू हो गई है. सोमवार को सप्ताह के पहले दिन ही राजधानी में लोगों को ट्रैफिक की समस्या से दो-चार होना पड़ा. इस वजह से लोगों को अपने कार्य क्षेत्र तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
वहीं, संजौली, छोटा शिमला, बस स्टैंड, लक्कड़ बाजार, विक्ट्री टनल में सुबह 8 बजे से ही जाम लगना शूरू हो गया था और दिन भर लगा रहा. इतना ही नहीं चंडीगढ़, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी बस स्टैंड से जाने वाली बसें भी घंटों लंबे जाम में फंसी रहीं और लोग समय पर नहीं पहुंच पाए.