हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में कानून व्यवस्था का निकल रहा जनाजा, दिनदहाड़े हो रही हत्याएं: प्रतिभा सिंह - Ravinder murder case in Una

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) ने प्रदेश की जयराम सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दिनदहाड़े हत्याएं, लूटपाट, मारपीट और महिलाओं के साथ जघन्य अपराधों हो रहे हैं, लेकिन सरकार की प्रदेश में कानून व्यवस्था (Pratibha Singh on Jairam Government) पर कोई पकड़ नहीं है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार सरकारी खर्च पर अपनी चुनावी सभाओं में मस्त है.

Pratibha Singh on law and order in Himachal
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह

By

Published : Sep 14, 2022, 7:56 PM IST

शिमला: हिमाचल में कानून व्यवस्था (Pratibha Singh on law and order in Himachal) को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने जयराम सरकार पर निशाना साधा है और सरकार को कानून व्यवस्था बनाने में पूरी तरह से नाकाम करार दिया है. उन्होंने कहा है कि दिनदहाड़े हत्याएं, लूटपाट, मारपीट और महिलाओं के साथ बढ़ते जघन्य अपराधों से देवभूमि शर्मसार हो रही है और जयराम सरकार सरकारी खर्च पर अपनी चुनावी सभाओं में मस्त है.

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) ने कहा कि अपराधी आते हैं और किसी को भी गोलियों से भून कर बेखौफ वापस चले जाते हैं. उन्होंने जयराम सरकार पर आरोप लगाया है कि उनकी सरकार की प्रदेश में कानून व्यवस्था (Pratibha Singh on Jairam Government) पर कोई पकड़ नहीं रह गई है. समाज विरोधी तत्वों के हौसले बुलंद हैं, क्योंकि कानून के रखवाले भाजपा नेताओं की सुरक्षा में जुटे हैं और अपराधियों को सत्ता पक्ष का पूरा सरंक्षण है.

प्रतिभा सिंह ने ऊना में कांग्रेस पार्टी के एक पदाधिकारी रविंद्र कुमार सेठी की दिनदहाड़े गोलियों से निर्मम हत्या (Ravinder murder case in Una) पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकलता जा रहा है. उन्होंने इस हत्याकांड में शमिल अपराधियों को जल्द पकड़ने की मांग करते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष पुलिस चौकसी करने को भी कहा है. उन्होंने कहा है कि इस हत्याकांड से इस पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है, इसलिए लोगों की सुरक्षा के प्रति कोई भी लापरवाही सहन नहीं की जा सकती.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोगों को न्याय के लिये सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. पिछले दिनों गग्गल में लोगों को मुख्यमंत्री का काफिला रोककर उन्हें मारपीट के मामले पर अपनी व्यथा सुननी पड़ी. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं कर पा रही है. प्रतिभा सिंह ने सरकार से मांग की है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करते हुए विशेष चौकसी बरती जानी चाहिए, क्योंकि प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) होने वाले हैं. उन्होंने कहा है कि शांत हिमाचल को अशांत बनाने के किसी भी प्रयास को कभी सहन नहीं किया जा सकता. इसलिए समाज विरोधी तत्वों पर विशेष नजर रखी जानी चाहिए.

ये भी पढें:Ravinder murder case in Una: संदेह के आधार पर हिरासत में लिए 2 लोग, पूछताछ जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details