शिमला : सोनिया गांधी को कांग्रेस पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्याओं में खुशी की लहर है. हिमाचल कांग्रेस सोनिया गांधी के दोबारा पार्टी के अध्यक्ष बनने पर नई ऊर्जा मिलने का दावा कर रही है.
पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने कहा राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए सोनिया गांधी का अध्यक्ष बनना जरूरी था. पार्टी के सभी नेताओं के दवाब कारण सोनिया गांधी को कांग्रेस की कमान फिर से सौंपी गई है. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि राहुल गांधी पर भी कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए दवाब बनाया लेकिन वो अपने फैसले पर अडिग रहे.