हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM जयराम पर राठौर ने साधा निशाना, बोले- कोरोना से ज्यादा मिशन रिपीट की चिंता

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मिशन रिपीट करने के बयान पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम को कोरोना के बढ़ रहे मामलों की अपेक्षा मिशन रिपीट की ज्यादा चिंता सता रही है.

Congress state president Kuldeep Singh Rathore
शिमला

By

Published : Aug 8, 2020, 8:01 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कांगड़ा में मिशन रिपीट करने के बयान पर कांग्रेस ने निशाना साधा है और मुख्यमंत्री को पहले कोरोना से बचाव के उपाय करने की नसीहत दी है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री के बयानों से साफ हो गया है कि उन्हें प्रदेश में कोरोना की नहीं, बल्कि मिशन रिपीट की ज्यादा चिंता सता रही है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश में हर रोज कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन कोरोना केस कम करने की बजाय सीएम जयराम ठाकुर और उनके मंत्री संक्रमण को फैलाने में लगे हुए हैं.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि सीएम द्वारा भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ की जा रही बैठकों में सामाजिक दूरी का ख्याल नहीं रखा जा रहा है, जिससे केंद्र सरकार द्वारा जारी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

राठौर ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के टेस्ट की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही है, जिससे टेस्टिंग मशीन की गुणवत्ता भी संदेह के घेरे में है. उन्होंने कहा कि कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड की ओर बढ़ रहा है और संस्थागत क्वारंटाइन की हालत खस्ता है, क्योकि इन केंद्रों में खाने-पीने की कोई व्यवस्था तक नहीं है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि संस्थागत क्वारंटाइन की हालत ऐसी है कि स्वस्थ व्यक्ति भी बीमार हो सकता है. ऐसे में क्वारंटाइन सेंटर्स की हालात को सुधारने की आवश्यक्ता है.

उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रदेश में कोविड-19 के खतरे को देखते हुए वो अपनी सभी बैठकों को तुरंत प्रभाव से रद्द करे, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें:BJP प्रवक्ता बलदेव तोमर निकले कोरोना पॉजिटिव, परिवार की रिपोर्ट भी पाई गई पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details