शिमला: प्रदेश के दो सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. धर्मशाला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण को करारी हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण अपनी जमानत भी नहीं बचा सके. उन्हें सिर्फ 8212 वोट मिले. वहीं, पच्छाद विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर को भी हार का सामना करना पड़ा है. गंगूराम मुसाफिर को बीजेपी प्रत्याशी रीना कश्यप ने 2742 वोट से हराया.
हार पर बोले PCC चीफ राठौर, सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर BJP ने जीता चुनाव - कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर
प्रदेश के दो सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की हार पर पीसीसी चीफ ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि ये चुनाव बीजेपी नहीं जीती है बल्कि सरकार की जीत है.
उपचुनाव परिणाम पर पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि ये चुनाव बीजेपी नहीं जीती है बल्कि सरकार की जीत है. धन-बल के सहारे बीजेपी ने चुनाव जीता है. बीजेपी ने चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया है. शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. पच्छाद में बहुत कम मतों से हार हुई है, जबकि धर्मशाला में काफी मतों से हार हुई.
उन्होंने वीरभद्र सिंह का चुनाव प्रचार में न आना भी हार का कारण बताया और कहा कि वीरभद्र सिंह बड़े नेता हैं और उनका अपना जनाधार है. लेकिन बीमार होने के चलते वे चुनाव प्रचार में नहीं आ सके. राठौर ने कहा की भीतरघात करने वालों पर पार्टी सख्त कार्रवाई करेगी.